रिश्ता निभाना
रिश्ता निभाना
रिश्ते निभाना आता है मुझे
मुझसे यूँ लोग वक्त बिता के छोड़े नही जाते
फिर भी बोलते हो तुम
की इसको रिश्ते निभाना नही आते
और अगर रिश्ते निभाना तुम्हें आते
तो तुम मुझे यूँ तन्हा छोड़ के ना जाते
और फिर भी इलज़ाम लगते फिरते हो
की इसको रिश्ते निभाना नही आते l
-सना खान✌
Simran Bhagat
17-Oct-2021 09:05 PM
Good👍👍👍
Reply
Niraj Pandey
11-Oct-2021 07:26 PM
बहुत खूब
Reply
Seema Priyadarshini sahay
07-Oct-2021 09:52 PM
👌👌
Reply